इस पोस्ट में हम बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी के पद्य भाग के पाठ ग्यारह ‘लौटकर आऊँगा फिर (Laut Kar Aaunga Fir Class 10th Solution Notes)’ के व्याख्या और सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को पढ़ेंगे।
11. लौटकर आऊँगा फिर
कवि- जीवनानंद दास
कवि परिचय
जन्म- 17 फरवरी, 1899 ई॰, बारीसाल (बांग्लादेश)
मृत्यु- 22 अक्टुबर, 1954 ई॰
रवीन्द्रनाथ टैगोर के बाँग्ला साहित्य के विकास में जिन लोगों का योगदान है, उनमें सबसे प्रमुख स्थान जीवनानंद दास का है। इन्होंने बंगाल के जीवन में रच बसकर उसकी जड़ों को पहचाना तथा उसे अपनी कविता में स्वर दिया।
प्रमुख रचनाएँ- झरा पालक, धूसर पांडुलिपि, वनलता सेन, महापृथिवि, सातटि तारार तिमिर, जीवननांद दासेर कविता— रूपसी बाँग्ला, बेला अबेला कालबेला, मनविहंगम, आलोक पृथ्वी आदि। उनके निधन के बाद लगभग एक सौ कहानीयाँ तथा तेरह उपन्यास प्रकाशित किए गए।
कविता परिचय- यह कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर‘ प्रयाग शुक्ल द्वारा जीवनानंद दास की कविता का भाषांतर है। कवि इसमें अपनी मातृभूमि तथा परिवेश के प्रति उत्कट प्रेम व्यक्त करते हुए एक बार फिर जन्म लेने की लालसा प्रकट करते हैं।
लौटकर आऊँगा फिर
खेत हैं जहाँ धान के, बहती नदी
के किनारे फिर आऊँगा लौटकर
एक दिन बंगाल में; नहीं शायद
होऊँगा मनुष्य तब, होऊँगा अबाबील
कवि यह कहते हुए हैं कि वह धान के खेतों वाले बंगाल में बहती नदी के किनारे एक दिन लौटेगा। वह मानव नहीं बनकर लौट सकता है, बल्कि एक अबाबील के रूप में लौटेगा।
या फिर कौवा उस भोर का-फुटेगा नयी
धान की फसल पर जो
कुहरे के पालने से कटहल की छाया तक
भरता पेंग, आऊँगा एक दिन!
कवि कहता है कि वह एक दिन धान के खेतों के कुहासे में, कटहल पेड़ की छाया में भोर की फूटती किरण के साथ लौटेगा, या फिर कौवे की शकल में लौटेगा।
बन कर शायद हंस मैं किसी किशोरी का;
घुँघरू लाल पैरों में;
तैरता रहुँगा बस दिन-दिन भर पानी में-
गंध जहाँ होगी ही भरी, घास की।
किशोरी के हंस की तरह, लाल-लाल पैरों में घुँघरू बाँधे, हरी घास की गंध वाले पानी में तैरता हुआ मैं दिन-दिन भर जाता रहूँगा।
आऊँगा मैं। नदियाँ, मैदान बंगाल के बुलायेंगे-
मैं आऊँगा। जिसे नदी धोती ही रहती है पानी
से इसी सजल किनारे पर।
क्या कभी बंगाल की मचलती नदियों और हरे भरे मैदानों का दृश्य देखा है? मैं उन तटों पर जाकर उन्हें देखूँगा, जहाँ नदियाँ धोती हैं।
शायद तुम देखोगे शाम की हवा के साथ उड़ते एक उल्लु को
शायद तुम सुनोगे कपास के पेड़ पर उसकी बोली
घासीली जमीन पर फेंकेगा मुट्ठी भर-भर चावल
शायद कोई बच्चा – उबले हुए !
शायद शाम की हवा में कोई उड़ते हुए उल्लू दिखे या फिर कपास के पेड़ से उसकी आवाज सुनाई दे। शायद तुम किसी बच्चे को घास की भरी जमीन पर मुट्ठी भर उबले चावल फेंकते देखो।
देखोगे रूपसा के गंदले-से पानी में
नाव लिए जाते एक लड़के को – उड़ते फटे
पाल की नाव !
लौटते होंगे रंगीन बादलों के बीच, सारस
अँधेरे में होऊँगा मैं उन्हीं के बीच में
देखना !
या तो तुम शाम के हवा में उड़ते हुए उल्लू को देख सकते हो या फिर कपास के पेड़ से तुम्हें उसकी बोली सुनाई देगी। या फिर रूपसा नदी के मटमैले पानी में किसी लड़के को फटे-उड़ते पाल की नाव तेजी से ले जाते हुए देख सकते हो या फिर रंगीन बादलों के मध्य उड़ते सारस को देखो, अंधेरे में मैं उनके बीच ही होऊँगा। तुम जरूर देखोगे कि मैं वहाँ होऊँगा।
लघु-उत्तरीय प्रश्न (20-30 शब्दों में)____दो अंक स्तरीय
प्रश्न 1. अगले जन्मों में बंगाल में आने की क्या सिर्फ कवि की इच्छा है? स्पष्ट कीजिए। (Text Book)
उत्तर- कवि की प्रबल इच्छा है कि वह अगले जन्म में बंगाल में आए। लेकिन उन बंगालप्रेमियों के लिए, जो बंगाल की धरती के प्रति विश्वास रखते हैं, वे उन लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
प्रश्न 2. कवि किनके बीच अंधेरे में होने की बात करता है? आशय स्पष्ट कीजिए। (Text Book)
उत्तर- संध्याकाल में जब अंधकार का माहौल ब्रह्मांड में छानने लगता है, तब सारस के झुंड अपने घोंसलों की ओर लौटते हैं और उनकी सुंदरता मन को मोह लेती है। यह सुंदर दृश्य कवि को भाता है और वह अगले जन्म में इस मनोहर छवि को फिर से देखने की इच्छा रखता है।
प्रश्न 3. कवि अगले जीवन में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है, और क्यों? (Text Book)
उत्तर- कवि बंगाल के प्रेम में लिप्त होकर उन्हें अशांत करते हुए चिड़ियाँ, कौवा, हंस, उल्लु, सारस के रूप में पुन: बंगाल की धरती पर आना चाहते हैं।
प्रश्न 4. कवि किस तरह के बंगाल में एक दिन लौटकर आने की बात करता है? (Text Book,2011A,2012A,2012C)
उत्तर- बंगाल के घास के मैदान, कपास के पेड़ और वनों में पक्षियों की चहचहाहट सहित सारस की सुंदरता निर्माण करती हैं। कवि इस रमणीय, सुशोभित और अनुपम भूमि पर दोबारा जन्म लेने की इच्छा व्यक्त करते हैं।
प्रश्न 5. ’लौटकर आऊंगा फिर’ कविता के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए। (Text Book)
उत्तर- शीर्षक कविता के उद्देश्य को दर्शाता है। कवि की गहरी इच्छा है कि वह मातृभूमि पर पुनर्जन्म ले। इससे कवि के हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम जागृत होता है। शीर्षक कविता के संपूर्ण विषय को समझाता है। शीर्षक कविता के मध्य में होते हुए, यह उसके महत्वपूर्ण विषय को बताता है। इस आधार पर, शीर्षक पूरी तरह से सार्थक होता है।
Laut Kar Aaunga Fir Class 10th
11. लौटकर आऊँगा फिर Objective Questions
प्रश्न 1. जीवनानंद दास किस भाषा के कवि है?
(a) हिन्दी
(b) उड़िया
(c) बाँगला
(d) मराठी
उत्तर-(c) बाँगला
प्रश्न 2. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानंद दास की नहीं है?
(a) झरा पालक
(b) धूसर पांडुलिपि
(c) वनलता सेन
(d) भूमिजा
उत्तर- (d) भूमिजा
प्रश्न 3. पुस्तक में संकलित जीवनानंद दास की कविता का हिंदी में अनुवाद किसने किया है?
(a) प्रयाग शुक्ल
(b) पंकजविष्ट
(c) वीरेंद्र सक्सेना
(d) मणिका मोहिनी
उत्तर-(a) प्रयाग शुक्ल
प्रश्न 4. ‘सातटि तारार तिमिर‘ किसकी कृति है?
(a) राजीव सेठ
(b) जीवनानंद दास
(c) मणिका मोहिनी
(d) कुसुम अंसल
उत्तर- (b) जीवनानंद दास
प्रश्न 5. लौटकर आऊँगा फिर‘ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है?
(a) आम के पेड़ पर
(b) कपास के पेड़ पर
(c) कचनार के पेड़ पर
(d) अमरूद के पेड़ पर
उत्तर-(b) कपास के पेड़ पर
प्रश्न 6. लौटकर आऊँगा फिर कविता में कवि का कौन-सा भाव प्रकट होता है?
(a) मातृभूमि-प्रेम
(b) धर्म-भाव
(c) संसार की नश्वरता
(d) मातृ-भाव
उत्तर- (a) मातृभूमि-प्रेम
प्रश्न 7. ‘वनलता सेन‘ किस कवि की श्रेष्ठ रचना है?
(a) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(b) जीवनानंद दास
(c) नजरूल इस्लाम
(d) जीवानंद
उत्तर- (b) जीवनानंद दास
प्रश्न 8. ‘लौटकर आऊँगा फिर‘ का प्रमुख वर्ण्य-विषय क्या है?
(a) बंगाल की प्रकृति
(b) बंगाल की संस्कृति
(c) बंग-संगीत
(d) बंग-भंग
उत्तर-(a) बंगाल की प्रकृति
Laut Kar Aaunga Fir Class 10th
प्रश्न 9. ‘जीवनानन्द दास‘ को जाना जाता है।
(a) बांग्ला के आधुनिक कवि के रूप में
(b) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में
(c) मराठी के हास्य कवि के रूप में
(d) इनमें से सभी
उत्तर- (a) बांग्ला के आधुनिक कवि के रूप में
प्रश्न 10. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात करता है?
(a) खेत और खलिहानों के
(b) मजदूर और किसानों के
(c) नदियों और मैदानों के
(d) पिता और पुत्र के
उत्तर- (c) नदियों और मैदानों के
प्रश्न 11. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करताहै?
(a) कौवा, मोर, उल्लू, सारस .
(b) कौवा, हंस, उल्लू, सारस
(c) कौवा, हंस, कोयल, सारस
(d) कौवा, हंस, उल्लू, बाज
उत्तर- (b) कौवा, हंस, उल्लू, सारस
प्रश्न 12. कवि किसके बीच अँधेरे में होने की बात करता है?
(a) धान
(b) गेहुं
(c) चना
(d) सरसों
उत्तर- (d) सरसों
प्रश्न 13. ‘रुपसा‘ क्या है?
(a) बंगाल की नदी
(b) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री
(c) बंगाल का मंदिर
(d) बंगाल की चौराहा
उत्तर-(a) बंगाल की नदी
प्रश्न 14. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ?
(a) 1897 ई. में
(b) 1989 ई. में
(c) 1899 ई. में
(d) 1900 ई. में
उत्तर- (c) 1899 ई. में
प्रश्न 15. ‘लौटकर आऊँगा फिर‘ कविता है:
(a) राष्ट्रीय चेतना की
(b) राष्ट्रीय धरोहर की
(c) राष्ट्रीय आवाम की
(d) राष्ट्रीय सत्ता की
उत्तर-(a) राष्ट्रीय चेतना की
प्रश्न 16. ‘जीवनानन्द दास‘ है।
(a) कथाकार
(b) नाट्यकार
(c) उपन्यासकार
(d) साहित्यकार
उत्तर- (d) साहित्यकार
प्रश्न 17. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का हिन्दी में अनुवाद किया ?
(a) अनामिका
(b) प्रयाग शुक्ल
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
उत्तर- (b) प्रयाग शुक्ल
प्रश्न 18. ‘लौटकर आऊंगा फिर‘ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है?
(a) जीवनानंद दास
(b) विनोद कुमार शुक्ल
(c) प्रयाग शुक्ल
(d) कुँवर नारायण
उत्तर- (c) प्रयाग शुक्ल
प्रश्न 19. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है?
(a) मनविहगम
(b) वनलता सेन
(c) रुपसी बंग्ला
(d) झरा पालक
उत्तर- (b) वनलता सेन
प्रश्न 20. कवि किस प्रकार के चावल का वर्णन करता है?
(a) नया
(b) भूना हुआ
(c) उबला हुआ
(d) टूटा हुआ
उत्तर- (a) नया
प्रश्न 21. कवि अगले जन्म में बनना नहीं चाहता है।
(a) मनुष्य
(b) जानवर
(c) पक्षी
(d) ।’ एवं ‘b’दोनों
उत्तर-(d) ‘a’ एवं ‘b’दोनों
प्रश्न 22. पक्षी अपने घर कब लौटते हैं:
(a) शाम को
(b) रात को
(c) सुबह को
(d) दोपहर को
उत्तर- (a) शाम को
प्रश्न 23. ‘गंध जहाँ होगी ही भरी, घास की‘ किस कवि की पंक्ति है?
(a) वीरेन डंगवाल
(b) जीवनानंद दास
(c) अनामिका
(d) कुँवर नारायण
उत्तर- (b) जीवनानंद दास
Laut Kar Aaunga Fir Class 10th
प्रश्न 24. ‘लौटकर आऊँगा फिर‘ पाठ के कवि कहाँ लौटने की बात कहते ।
(a) बिहार में
(b) असम में
(c) उड़ीसा में
(d) बंगाल में
उत्तर- (d) बंगाल में
प्रश्न 25. कवि अगले जन्म में कहाँ लौटकर आने की बात करता है ?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) बंगाल
(d) नेपाल
उत्तर-(c) बंगाल
Read More – click here
YouTube Video – click here