इस पोस्ट में हम बिहार बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान पाठ 2. बिजली और भूकम्प : प्रकृति के दो भयानक रूप को पढ़ेंगे। bihar board class 8th science solutions, Bijli Aur Bhukamp Objective , class 8th science chapter 2 question answer, Bijli Aur Bhukamp Objective, बिजली और भूकंप : प्रकृति के दो भयानक रूप objective
2. बिजली और भूकम्प : प्रकृति के दो भयानक रूप
प्रश्न 1. इनमें से कौन मानव जीवन तथा सम्पत्ति को अत्यधिक क्षति पहुँचाते हैं।
(a) भूकम्प
(b) चक्रवात
(c) बारीश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b)
प्रश्न 2. बादलों में क्या एकत्रित होने से तड़ित पैदा होता है।
(a) ऋण
(b) वायु
(c) बारीश
(d) आवेश
उत्तर— (d)
प्रश्न 3. बेन्जामिन फ्रेंकलिन कहाँ के वैज्ञानिक थे।
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
उत्तर— (c)
प्रश्न 4. बेन्जामिन ने किस वर्ष यह दर्शाया कि तड़ित तथा हमारे वस्त्रों में उत्पन्न चिंगारी वास्तव में एक ही परिघटना है।
(a) 1752
(b) 1852
(c) 1956
(d) 1756
उत्तर— (a)
प्रश्न 5. जब प्लास्टिक की रिफिल को पॉलीथीन के साथ रगड़ते हैं तो यह कुछ विद्युत आवेश अर्जित कर लेता है, इसे क्या कहा जाता है।
(a) अआवेशित वस्तुएँ
(b) आवेशित वस्तुएँ
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b)
प्रश्न 6. मान्यता के अनुसार रेशम को रगड़ने पर काँच की छड़ द्वारा अर्जित आवेश को क्या कहते हैं।
(a) ऋण आवेश
(b) धन आवेश
(c) दोनों
(d) कण
उत्तर— (b)
प्रश्न 7. मान्यता के अनुसार रेशम को रगड़ने पर काँच की छड़ द्वारा अर्जित आवेश को धन आवेश कहते हैं और अन्य आवेश को क्या कहते हैं।
(a) ऋण आवेश
(b) धन आवेश
(c) दोनों
(d) कण
उत्तर— (a)
प्रश्न 8. जब आवेश गति करते हैं, तो क्या बनते हैं।
(a) परिपथ
(b) विद्युत धारा
(c) दोनों
(d) वायु बनते हैं
उत्तर— (b)
प्रश्न 9. युक्ति, जिसके द्वारा यह परिक्षण किया जाता है कि कोई वस्तु आवेशित है या नहीं, क्या कहलाती है।
(a) विद्युत आवेश
(b) विद्युत धारा
(c) विद्युतदर्शी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (c)
प्रश्न 10. किसी अनावेशित वस्तु से अन्य वस्तु में धात्विक चालक को किसके द्वारा भेजा जा सकता है।
(a) चाकल द्वारा
(b) विसर्जन द्वारा
(c) दोनों द्वारा
(d) असम्पर्कण द्वारा
उत्तर— (d)
प्रश्न 11. विद्युत विसर्जन की प्रक्रिया किनके बीच होती है।
(a) बादलों तथा पृथ्वी के बीच
(b) वायु तथा पृथ्वी के बीच
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 12. तडि़त के गिरने से किसकी क्षति होती है।
(a) जीवन की
(b) सम्पत्ति की
(c) दोनों की
(d) बादलों की
उत्तर— (c)
प्रश्न 13. धरती के किस ओर धनावेश का संचय होता है।
(a) दूर
(b) निकट
(c) बगल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b)
प्रश्न 14. भूकम्प किसका कम्पन तथा कोई झटका होता है।
(a) बादल का
(b) बारिश का
(c) पृथ्वी का
(d) वायु का
उत्तर— (c)
प्रश्न 15. किसके कारण चिट्-चिट् की आवाज होती है।
(a) विद्युत आवेश
(b) विद्युत धारा
(c) विद्युतदर्शी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (a)
प्रश्न 16. इनमें से कौन मौसम से संबंधित है।
(a) चक्रवात
(b) वर्षा
(c) ओला
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 17. सजातीय आवेश एक-दूसरे को क्या करते हैं।
(a) आकर्षित
(b) विकर्षित
(c) रक्षा
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (b)
प्रश्न 18. तड़ित चालक तड़ित से भवन को क्या करते हैं।
(a) आकर्षित
(b) विकर्षित
(c) रक्षा
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (c)
प्रश्न 19. भूकम्प की तीव्रता का मापन किससे किया जाता है।
(a) रिएक्टर पैमाने से
(b) बैरोमिटर से
(c) दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
Read More – click here
YouTube Video – click here