इस पोस्ट में हम बिहार बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान पाठ 1. दहन औरे ज्वाला : चीजों का जलना रूप को पढ़ेंगे। bihar board class 8th science solutions, Dahan Aur Jwala Objective Questions, class 8th science chapter 1 question answer, Dahan Aur Jwala Objective Questions Objective, दहन औरे ज्वाला : चीजों का जलना objective, Dahan aur jwala class 8th objective questions,
1. दहन औरे ज्वाला : चीजों का जलना
प्रश्न 1. रासायनिक प्रक्रम, जिसमें पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है, उसे क्या कहा जाता है।
(a) दहन
(b) अभिक्रिया
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 2. इनमें से कौन दहन का रूप है।
(a) ईंधन ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 3. दहन के लिए क्या आवश्यक है।
(a) कार्बनडाइ ऑक्साइठ
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b)
प्रश्न 4. दहन के समय जो लपटें निकलती हैं, क्या कहलाती है।
(a) ऑक्सीजन
(b) विस्फोट
(c) ज्वाला
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (c)
प्रश्न 5. इनमें से कौन ज्वलनशील-पदार्थ कहलाते हैं।
(a) पेट्रोल
(b) ऐल्कोहल
(c) एलपीजी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 6. जिसमें पदार्थ तेजी से जलने लगता है तथा ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न करता है, उसे क्या कहा जाता है।
(a) स्वत: दहन
(b) तीव्र दहन
(c) दोनों
(d) ज्वलन-ताप
उत्तर— (b)
प्रश्न 7. इहन के समय जो पदार्थ वाष्पित होते हैं, वे किसका निर्माण करते हैं।
(a) वायु का
(b) दहन का
(c) ऑक्सीजन का
(d) ज्वाला का
उत्तर— (d)
प्रश्न 8. इनमें से कौन घरेलू और औद्योगिक उपयोगों से संबंधित ऊष्मा ऊर्जा के प्रमुख स्त्रोत हैं।
(a) पेट्रोल
(b) लकड़ी और मिट्टी का तेल
(c) जीवाश्म कोयला
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 9. इनमें से कौन अदाह्य पदार्थ हैं।
(a) पत्थर के टुकड़े
(b) मिट्टी का तेल
(c) दोनों
(d) पुआल (स्ट्रा)
उत्तर— (a)
प्रश्न 10. आग बुझाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है।
(a) जल का
(b) कार्बन डाइऑक्साइड का
(c) दोनों का
(d) ऑक्सीजन का
उत्तर— (c)
प्रश्न 11. हैंड लेंस से सूरज की रोशनी को कागज पर केन्द्रित कीजिए और थोड़ी देर में कागज को छूने पर क्या महसूस होगा?
(a) कागज ठंडा हो जाता है
(b) कागज गर्म हो जाता है
(c) कागज जल जाता है
(d) b और c
उत्तर— (b)
प्रश्न 12. मोमबत्ती को गिलास से ढकने के बाद कुछ देर में उसमें से क्या खतम हो जाती जिससे बुझ जाती है।
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) दोनों
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर— (a)
प्रश्न 13. दहन कितने प्रकार के होते हैं।
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
उत्तर— (b)
प्रश्न 14. जिसमें दहन के क्रम में आकस्मिक अभिक्रिकया होने लगती है और ऊष्मा, प्रकाश और ध्वनि पैदा होती है, क्या कहलाती है।
(a) ऑक्सीजन
(b) विस्फोट
(c) ज्वाला
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (b)
Read More – click here
YouTube Video – click here